Coronavirus India Update : National Sero Survey में बड़ा खुलासा, जानें डिटेल | ICMR | वनइंडिया हिंदी

2020-09-29 481

New cases of corona virus are increasing rapidly across the country. So far, more than 80 thousand cases are coming in a day. Meanwhile, the second sero survey report of ICMR has come out. According to this survey, 90 percent of the country population is still at risk of the virus and the highest rate of corona is being seen in urban areas as compared to rural areas.

देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक एक दिन में करीब 80 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट सामने आई है. इस सर्वे के मुताबिक, अब भी देश की 90 फीसदी आबादी पर इस वायरस का खतरा बरकरार है और ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है.

#CoronavirusInIndia #NationalSeroSurvey #oneindiahindi